Translate

Sunday, February 8, 2015

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board ( PCM ,PCB & BCMB)


Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board

Advertisement:-  




  • Advertisement for BCECE-2015/01
  • Prospectus of BCECE-2015



  • Link:-              Home Page

                                       Online Apply

    Online Registration:-05.02.2015 (10.00 A.M.) TO  25.02.2015 (5.00 P.M.)
    Bank Challan:- Last Date- 28.02.2015
    Registered  Online Application Form Last Date:-04.03.2015

    Instructions and Procedure for online submission of Registration Form - 2015


    1. Eligibilty : Refer Information Brochure.
    2. STEP ONE (Registration) : (Registration ) (निबन्ध) के लिए सारी सूचनाये Registration (information )Step- 1 के अन्तर्गत कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखने वाले आवेदन प्रपत को सही – सही अभ्यर्थी को भरना होगा | उसके उपरान्त अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर / रजिस्टर्ड email-ID पर अभ्यर्थी को Successful Registration का एक Message भेजा जायेगा जिसमे उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा | अभ्यर्थी अपने प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा अपने द्वारा आवेदन प्रपत में भरे गये Password किसी को नहीं बतलाये अन्यथा बी.सी.ई.सी.ई. बोर्ड किसी भी तरह के परेशानी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा| उपरोक्त विधि से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं स्वयं द्वारा दिये गये Password को भविष्य में प्रयोग/ जरुरत के लिये अभ्यर्थी निश्चित रूप से सुरक्षित रख ले| अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नम्बर जो उपरोक्त विधि से प्राप्त हुआ है वही उनका User Name होगा|
    3. STEP TWO (Examination Fee) : जिन अभ्यर्थीयों ने ऊपर वर्णित Step One की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया है वे अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं Password द्वारा अपने एकाउंट में Login करने हेतु Sign In का बटन Click करें | सफलता पूर्वक Login करने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करें | परीक्षा शुल्क जमा करने की निम्नांकित दो प्रक्रियाँए हैं :-
    a. बैंक चालान के माध्यम से भुगतान :- अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा करना चाहते हैं तो “Print Challan” का बटन Click करें | ऐसा करने पर उन्हें बैंक चालान की तीन प्रतियाँ कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त होगी , जिनको वे Download कर लें| ये बैंक चालान की प्रतियाँ जो क्रमशः बैंक की प्रति, बोर्ड की प्रति एवं अभ्यर्थी की प्रति होगी , के प्रयोग से कैनरा बैंक की किसी शाखा में निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करें | परीक्षा शुल्क के बैंक चालान के माध्यम से जमा करने हेतु आवश्यक विवरणी निचे दिये गया है| निर्धारित परीक्षा शुल्क कैनरा बैंक में जमा करने के बाद अभ्यर्थी को कैनरा बैंक से “Paid” चालान की बोर्ड प्रति एवं अभ्यर्थी की प्रति प्राप्त होगी | इस “Paid” चालान में अंकित Transaction ID / Journal No. अभ्यर्थी कृपया आवश्य नोट कर लें | बैंक चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु `50/- (पचास रूपये) की अतिरिक्क्त राशि का भुगतान अभ्यर्थी को करना होगा|
    b. आँन लाइन भुगतान :- अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान Online करना चाहते हैं तो “Online Payment” Link को Click करे | ततपश्चात् किसी भी बैंक के Net Banking / Debit Card / Credit Card जो वेबसाईट पर Listed हैं , के द्वारा Transaction Processing Charge एवं Service Tax के भुगतान के साथ अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकतें हैं |
    c.
    उपरोक्त विधियों से परीक्षा शुल्क भुगतान से सम्बंधित अवश्यक विवरणी निम्नवत है:-
    (क) जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों और PCM (Physics / Chemistry & Mathematics ) अथवा PCB (Physics / Chemistry & Biology ) में से किसी एक Subject Group मैं परीक्षा देना चाहते हैं उनको 660/-(छ: सौ साठ ) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा | जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए एक Subject Group में परीक्षा हेतु 330/- (तीन सौ तीस ) रूपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा |
    (ख) सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अगर चारो विषयों यथा PCMB (Physics / Chemistry / Mathematics & Biology ) Subject Group में परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें 730/- (सात सौ तीस ) रुपया का भुगतान परीक्षा शुल्क के रूप में करना होगा | अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कोटि के अभ्यर्थी को चारो विषयों अर्थात PCMB (Physics / Chemistry / Mathematics & Biology ) ग्रुप में परीक्षा के लिए 365/-(तीन सौ पैंसठ) रूपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा |
    4. STEP THREE (Personal Information) : सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद”Fill the Personal Information ” Link को Click करें और जैसा कि कंप्यूटर स्क्रीन पर Personal Information से सम्बंधित Entries required है पूरी तरह भरें | उच्च कंट्रास्ट का पासपोर्ट साईज अपना फोटो एवं अभ्यर्थी अपने हिंदी एवं अंग्रेजी के हस्ताक्षर कर आवेदन प्रपत्र के निर्धरित स्थान पर Upload करें | साथ ही अगर बैंक चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया गया हो तो (Paid)बैंक चालान की बोर्ड प्रति भी स्कैन कर आवेदन प्रपत्र के निर्धारित स्थान पर Upload करें | उपरोक्त रूप से Personal Information भरने के बाद Step- 3 की प्रक्रिया पूरी करने हेतु Submit बटन को Click करें |
    5. STEP FOUR (Educational Information) : “Fill the Educational Information” Link को Click करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी सूचनाओं (Educational Information )को कंप्यूटर स्क्रीन पर आवश्यकतानुसार भरें | Educational Information भरने के बाद Submit बटन को Click करें ताकि Step -4 की प्रक्रिया पूरी हो जाये|
    Note
    (i). Stepwise Online Application Final Submit करने से पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर Preview Page को अच्छी तरह जाँच ले ताकि आप सुनिश्चित हो जायें की आपके द्वारा भरी गयी सारी प्रविष्टियां (Entries) सही है| अगर अभ्यर्थी को अपनी प्रविष्टियां में कोई सुधार / संशोधन अथवा परिवर्तन करना चाहते हैं तो वे Submission से पहले ऐसा कर सकतें हैं| अगर सभी सूचनायें (Information ) सही तरह प्रविष्टि (Enter) कर ली गयी हैं तभी अन्तिम रूप से प्रत्येक Step को Submit करने के लिए अपना Declaration देकर Submit करें | अन्तिम रूप से Online Application Form Submit करने के बाद , Application Form में परिवर्तन / संशोधन का प्रावधान नहीं है|
    (ii). अभ्यर्थी कृपया नोट कर लें कि Application Form के Submission के बाद इसे न तो Withdraw किया जा सकेगा और न ही जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाने का अनुरोध ही स्वीकार किया जायेगा |
    (iii). सभी Step की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध Application Form के Part – A और Part – B का दो प्रतियों में Download कर निश्चित रूप से प्राप्त कर लें | एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखते हुए दूसरी प्रति नीचे लिखे अनुसार पर्षद कार्यालय भेंजे |
    6.  Dispatch of Application Form, enclosures and paid challan by Registered / Speed Post : Online भरे गये Application Form (Part – A और (Part – B ) की Hard Copy जिसे अभ्यर्थी ने Download कर प्राप्त कर लिया है, को भेजने की प्रक्रिया निम्नांकित विधि से पूरी करें :-
    (a) पासपोर्ट साईज का वही फोटो जिसे अभ्यर्थी ने स्कैन कर Online भरा है उसे hard copy के निर्धारित स्थान पर चिपकाये |
    (b) निर्धारित स्थान पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपना हस्ताक्षर करें | अंग्रेजी के हस्तक्षार में Capital Letters का प्रयोग वर्जित है |
    (c) यथास्थान जैसा की Application Form के Part – B में Printed है अपने ही हस्तलिपि में घोषणा (Declaration) को भरें |
    (d) Paid बैंक चालान की बोर्ड कॉपी (मूल प्रति) Application Form के साथ Attach (नत्थी) करें |
    (e) सभी वांछित प्रमाण पत्रों / अंक पत्रों की छाया प्रतियों , जो आपके दावे को सम्पुष्ट करते हैं, को Attach करें|
    (f) उपरोक्त विधि से तैयार एवं निर्दिष्ट अनुलग्नकों के साथ पूर्ण किये गये Application Forms को रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट से भेजने वाले लिफाफे के उपर “Application for BCECE- 2015 ” मोटे अक्षरों में लिख दें | साथ ही उसके नीचे अपना Subject Group यथा PCM / PCB / PCMB जो भी सही हो Bold Letter में अवश्य लिखें |
    (g) Registered Post / Speed Post से Application Form भेजने के लिये जो लिफाफा (Envelop) प्रयोग में लाया जायेगा उसका साईज 17 cm X 30 cm एवं कलर पीला (Yellow) होना चाहिए ताकि उसे सम्बंधित परीक्षा हेतु आसानी से पहचाना / अलग किया जा सके|
    (h) एक लिफाफे में सिर्फ एक ही अभ्यर्थी का आवेदन (Application ) होना चाहिए |
    (i) आवेदन प्रपत्रों (पार्ट – ए एवं पार्ट बी ) को सभी वांछित अनुलग्नकों के साथ लिफाफे में रख कर , अच्छी तरह लिफाफे को चिपका दें और उसे निम्न पते पर भेजें “Controller of Examination , B.C.E.C.E. Board , I.A.S. Association Building , Near Patna Airport , P.O- B.V. College , Patna - 800014” |
    नोट : हाथो-हाथ या कोरियर सेवा से Application Form प्राप्त करने का प्रावधान नहीं है
    7.  बी.सी.ई.सी.ई- 2015 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां :-
    (i) Online Registration के आरभ्भ की तिथि :- 05.02.2015 (10.00 A.M.)
    (ii) Online Registration की समाप्ति की तिथि :- 25.02.2015 (5.00 P.M.)
    (iii) Bank Challan के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 28.02.2015
    (iv) Registered अभ्यर्थी द्वारा Online Application Form को अंतिम रूप से भरने की अंतिम तिथि :- 04.03.2015
    (v) सभी वांछित अनुलग्नकों के साथ आवेदन प्रपत्रों की Hard Copy रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट से प्राप्ति की अंतिम तिथि :- 10.03.2015
    (vi) परीक्षा की प्रस्तावित तिथियां :- प्रथम चरण - 19.04.2015 (रविवार)      द्वितीय चरण - 17.05.2015 (रविवार)
    8.  न्यूनतम आयु सीमा :-
    (i) अभियंत्रण एवं फार्मेसी धारा के लिए न्यूनतम आयु सीमा का बंधन नहीं है |
    (ii) चिकित्सा धारा के लिए दिनांक 31 दिसम्बर 2015 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष |
    (iii) कृषि धारा के लिए दिनांक 1जुलाई 2015 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष |
    9. शैक्षणिक तथा आवासीय अहर्ताओं तथा अन्य नियमों / शर्तों के लिए इस बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.) की विवरण-पुस्तिका जो बी.सी.ई.सी.ई. बोर्ड के वेबसाईट पर उपलब्ध है, को देखें |
    10. आवेदन प्रपत्रों (अनुलग्नकों सहित) की Hard Copy सिर्फ Registered / Speed Post से ही प्राप्त की जायेगी | किसी अन्य विधि से भेजे जाये आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें | साथ हीं, किसी भी परिस्थिती में भरे हुए आवेदन प्रपत्र बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय में हाथो- हाथ स्वीकार नहीं किये जायेंगे |
    11. भरे हुए आवेदन प्रपत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ायी नहीं जायेंगी |