बिहार प्रारम्भिक (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017
स्टेप-2: फोटो और हस्ताक्षर अपलोड
उम्मीदवारों को सफलतापूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पैनल पर उनकी हाल ही में लिए रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रमाण पृष्ठ का प्रिंट, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड किये बिना संभव नहीं है। स्कैन फोटो और हस्ताक्षर आकार में 1MB से कम होना चाहिए।
स्टेप-3: आवेदन शुल्क भुगतान
सफल आवेदन शुल्क भुगतान के लिए निम्नलिखित तरीके का उपयोग कर सकते हैं |
ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सफल ऑनलाइन पंजीकरण के बाद PAY PARTICIPATION FEE पर क्लिक करे कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको भुगतान करने के लिए दो माध्यम दिखाई देंगे |
स्टेप-4: प्रवेश पत्र प्रिंट
प्रत्येक उम्मीदवार को अपने द्वारा भरे गए आवेदनो के अलग अलग प्रवेश पत्र का प्रिंट लेगा जिसके आधार पर उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा के समय उम्मीदवार अपने साथ अपना एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा |
स्टेप-5: लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को अपनी पहचान सुनिशित करने के लिए BETET पेपर I, BETET पेपर II (यदि लागू है) तो प्रवेश पत्र के साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / आधार कार्ड के रूप में फोटो आई-कार्ड अवश्य रखे । लिखित परीक्षा के दौरान उम्मीदवार के अंगूठे का निशान ओएमआर शीट पर लिया जा सकता है और जिसकी जांच प्रमाण पत्र जारी करने के समय की जा सकती है।
स्टेप-6: परीक्षा परिणाम
परीक्षा आयोजित करने के बाद वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उम्मीदवार खुद का मूल्यांकन कर सकते हैं, वास्तविक परिणाम उल्लिखित तारीखों के अनुसार वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा ।
विशेष नोट
प्रत्येक कोटि के प्रशिक्षित एवं निःशक्त उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट होगी । राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोटिवार अधिकतम आयु सीमा के अन्तर्गत ही नियोजन करने का प्रावधान है। अधिकतम आयु सीमा के उपरान्त यह पात्रता मापदण्ड (सरकारी विद्यालयों में नियोजन हेतु) स्वतः समाप्त हो जाएगा।
म
महत्वपूर्ण तिथियाँ
क्रम संख्या | गतिविधि | गतिविधि की अंतिम तिथि |
---|---|---|
1 | ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ | 06/04/2017 |
2 | आवेदन जमा करने एवं ई चालान निकालने की अंतिम तिथि | 30/04/2017 |
3 | SBI Branch (ई - चालान ) द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 03/05/2017 |
4 | ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि | 05/05/2017 to 08/05/2017 |
5 | परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड की तिथि | शीघ्र जारी होगा |
6 | परीक्षा तिथि | 11/06/2017 |
* यदि किसी कारण वश अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से उस त्रुटि को ठीक करा सकता है परन्तु यह आवेदन केवल 05/05/2017 to 08/05/2017 तक ऑनलाइन ही लिए जायेंगे |
शुल्क संरचना पृष्ठ
परीक्षा का नाम
|
वर्ग
|
पेपर - 1
|
पेपर - 2
|
दोनों पेपरों के लिए
|
---|---|---|---|---|
बिहार प्रारम्भिक (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017
|
सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा
|
400 /-
|
400 /-
|
600 /-
|
अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति / निःशक्त
|
200 /-
|
200 /-
|
300 /-
|
नोट: सेवा शुल्क एवं सेवा कर (जैसे भी लागु हो) बैंक द्वारा अलग से चार्ज किये जायेंगे |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सदैव अध्यापकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है |
शुल्क भुगतान विधि
1 ऑनलाइन भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड द्वारा
ऑनलाइन भुगतान उम्मीदवार के भुगतान की तुरंत ही पुष्टि कर देता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको किसी प्रकार से बैंक में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
2 भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ई चालान के माध्यम से भुगतान
जब आप इस माध्यम को चुनेंगे कंप्यूटर माध्यम से आपको एक ई चालान का प्रिंट निकलना होगा , जिसके एक पेपर पर दो प्रपत्र होंगे एक बैंक के लिये और एक उम्मीदवार के लिए और उस ई चालान को अपने पास भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाकर जमा कराना होगा , बैंक क्लर्क चालान व रकम लेकर आपको आपकी ई चालान की कॉपी मोहर लगा कर दे देगा | शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :-
स्टेप-1: ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से बिहार प्रारम्भिक (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का आवेदन किया जा सकता है |
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर ऑन लाइन BETET के पेपर I या पेपर II अथवा पेपर I + पेपर II (Both) में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि ऑनलाइन आवेदन करते समय हाल ही में लिए स्कैन फोटो और हस्ताक्षर साथ होना चाहिए । सामान्य शिक्षको को BETET के पेपर I और पेपर II अथवा दोनों पेपर के लिए अलग अलग पंजीकरण ज़रूरत नहीं है, केवल एकल पंजीकरण पर्याप्त है। उम्मीदवार को सावधानी से जानकारी भरने के लिए सलाह दी जाती है, पंजीकरण के बाद परीक्षा चयन / वैकल्पिक विषय के बारे में परिवर्तन करना संभव नहीं है ।
ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से बिहार प्रारम्भिक (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का आवेदन किया जा सकता है |
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर ऑन लाइन BETET के पेपर I या पेपर II अथवा पेपर I + पेपर II (Both) में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि ऑनलाइन आवेदन करते समय हाल ही में लिए स्कैन फोटो और हस्ताक्षर साथ होना चाहिए । सामान्य शिक्षको को BETET के पेपर I और पेपर II अथवा दोनों पेपर के लिए अलग अलग पंजीकरण ज़रूरत नहीं है, केवल एकल पंजीकरण पर्याप्त है। उम्मीदवार को सावधानी से जानकारी भरने के लिए सलाह दी जाती है, पंजीकरण के बाद परीक्षा चयन / वैकल्पिक विषय के बारे में परिवर्तन करना संभव नहीं है ।
स्टेप-2: फोटो और हस्ताक्षर अपलोड
उम्मीदवारों को सफलतापूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पैनल पर उनकी हाल ही में लिए रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रमाण पृष्ठ का प्रिंट, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड किये बिना संभव नहीं है। स्कैन फोटो और हस्ताक्षर आकार में 1MB से कम होना चाहिए।
स्टेप-3: आवेदन शुल्क भुगतान
सफल आवेदन शुल्क भुगतान के लिए निम्नलिखित तरीके का उपयोग कर सकते हैं |
ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सफल ऑनलाइन पंजीकरण के बाद PAY PARTICIPATION FEE पर क्लिक करे कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको भुगतान करने के लिए दो माध्यम दिखाई देंगे |
1. ऑनलाइन भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड द्वारा
ऑनलाइन भुगतान उम्मीदवार के भुगतान की तुरंत ही पुष्टि कर देता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको किसी प्रकार से बैंक में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ई चालान के माध्यम से भुगतान
जब आप इस माध्यम को चुनेंगे कंप्यूटर माध्यम से आपको एक ई चालान का प्रिंट निकलना होगा , जिसके एक पेपर पर दो प्रपत्र होंगे एक बैंक के लिये और एक उम्मीदवार के लिए और उस ई चालान को अपने पास के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर जमा कराना होगा , बैंक क्लर्क चालान व रकम लेकर आपको आपकी ई चालान की कॉपी मोहर लगा कर दे देगा परन्तु इस माध्यम से उम्मीदवार अपना पंजीकरण पत्र का प्रिंट लगभग 48 घंटे के बाद ही निकाल पायेगा. इस माध्यम से भुगतान स्वीकृत होने में न्यूनतम 48 घंटे का समय लगता हैI शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन भुगतान उम्मीदवार के भुगतान की तुरंत ही पुष्टि कर देता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको किसी प्रकार से बैंक में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ई चालान के माध्यम से भुगतान
जब आप इस माध्यम को चुनेंगे कंप्यूटर माध्यम से आपको एक ई चालान का प्रिंट निकलना होगा , जिसके एक पेपर पर दो प्रपत्र होंगे एक बैंक के लिये और एक उम्मीदवार के लिए और उस ई चालान को अपने पास के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर जमा कराना होगा , बैंक क्लर्क चालान व रकम लेकर आपको आपकी ई चालान की कॉपी मोहर लगा कर दे देगा परन्तु इस माध्यम से उम्मीदवार अपना पंजीकरण पत्र का प्रिंट लगभग 48 घंटे के बाद ही निकाल पायेगा. इस माध्यम से भुगतान स्वीकृत होने में न्यूनतम 48 घंटे का समय लगता हैI शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
स्टेप-4: प्रवेश पत्र प्रिंट
प्रत्येक उम्मीदवार को अपने द्वारा भरे गए आवेदनो के अलग अलग प्रवेश पत्र का प्रिंट लेगा जिसके आधार पर उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा के समय उम्मीदवार अपने साथ अपना एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा |
स्टेप-5: लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को अपनी पहचान सुनिशित करने के लिए BETET पेपर I, BETET पेपर II (यदि लागू है) तो प्रवेश पत्र के साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / आधार कार्ड के रूप में फोटो आई-कार्ड अवश्य रखे । लिखित परीक्षा के दौरान उम्मीदवार के अंगूठे का निशान ओएमआर शीट पर लिया जा सकता है और जिसकी जांच प्रमाण पत्र जारी करने के समय की जा सकती है।
स्टेप-6: परीक्षा परिणाम
परीक्षा आयोजित करने के बाद वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उम्मीदवार खुद का मूल्यांकन कर सकते हैं, वास्तविक परिणाम उल्लिखित तारीखों के अनुसार वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा ।
विशेष नोट
- अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई महसूस करता है, वह सोमवार से शनिवार तक हेल्पलाइन (+91- 7835049876, +91- 7835049880, +91- 7835049877 +91- 7835049879) से मदद ले सकता है ।
- उम्मीदवार को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड को गुप्त रखने की सलाह दी है। अपने प्रोफाइल को न बदल सकने के लिए किसी भी अन्य के साथ इस जानकारी का खुलासा न करे ।
- केवल वही उम्मीदवार जो परीक्षा शुल्क जमा कर चुके हैं और जो पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति है ।
- लिखित परीक्षा में शामिल होना ही उम्मीदवार की पात्रता का औचित्य नहीं है। अगर एक उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण है, लेकिन उसके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी गलत पायी जाती है, तो इस तरह के उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
- कोई नकारात्मक अंकन नही होगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक होगा ।
- उम्मीदवारों को अपने साथ केवल नीले या काले बॉल पेन लाना चाहिए। पुस्तकें, प्रश्न के लिखित नोट, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
पात्रता मापदंड
आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक अहर्ता:-
कक्षा I से V तक (पंचायत एवं प्रखण्ड शिक्षक /नगर शिक्षक के बेसिक ग्रेड ) शिक्षक हेतु :
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय प्रशिक्षण (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो
या
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय प्रशिक्षण (जिस नाम से भी जाना जाता हो), जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र (बी.एल.एड.) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय प्रशिक्षण (विशेष शिक्षा) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो
कक्षा VI से VIII तक ( प्रखण्ड शिक्षक के स्नातक ग्रेड) शिक्षक हेतु:
बी.ए./बी.एस.सी. और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय प्रशिक्षण (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक शिक्षा एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी. एड.) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो
या
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक शिक्षा एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी. एड.) जो इस संबंध में समय- समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधिं) विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी. एड या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो |
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक शिक्षा प्राप्त एवं एक वर्षीय बी. एड. (विशेष शिक्षा).
केवल केन्द्र या किसी राज्य सरकार द्वारा अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रम मान्य होगा। शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बी.एड. (विशेष शिक्षा) के लिए केवल भारतीय पुर्नवास परिषद् (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम मान्य होगा ।
समकक्ष तकनीकी शिक्षा की डिग्री (पौलिटेकनिक, यूनानी शिक्षा आदि) तथा प्राच्य भाषा विशेष से संबंधित डिग्री (मौलवी, उप शास्त्री) सामान्य शिक्षक पद पर नियोजन हेतु मान्य नहीं है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत अधिसूचना अथवा आदेश के आलोक में किसी सोसाइटी अथवा ट्रस्ट के द्वारा स्थापित स्वैच्छिक संस्थानों द्वारा प्रदत्त भाषा विशेष की उपाधि/डिग्री भी शिक्षक पद पर नियोजन हेतु मान्य नहीं है। शिक्षक पद पर नियोजन हेतु किसी प्रमाण पत्र अथवा डिग्री की समकक्षता प्रदान करने की कार्रवाई शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा सकेगा।
बिहार पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2012 एवं बिहार नगर प्रारम्भिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2012 एवं संशोधित नियमावली 2014 के आलोक में निम्न बिन्दु प्रावधानित है:-
- प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के उर्दू भाषा के लिए प्रथम पत्र में बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा प्रदत्त मौलवी अथवा इन्टरमीडिएट में न्यूनतम 50 अंकों का उर्दू विषय में उतीर्णीता एवं द्वितीय पत्र में आलिम अथवा स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 अंकों का उर्दू विषय की परीक्षा में उतीर्णता आवश्यक है। बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त)- 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली- 2012 के नियम 05 में निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र होगें।
- संस्कृत शिक्षकों के पदों पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त उप शास्त्री /शास्त्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक की योग्यता एवं बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त)- 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली- 2012 के नियम 05 में निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र होगें।
- बंगला भाषा में इन्टर स्तर की योग्यता अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से बंगला में स्नातक की योग्यता एवं बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त)- 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली- 2012 के नियम 05 में निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र होगें।
विशेष निर्देष:
- अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति/विशेष रूप से विकलांग/महिला जैसी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में 5 प्रतिशत अंकों की छूट की अनुमति होगी।
- शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा/डिग्री कोर्स: इस अधिसूचना के उद्देश्यों के लिए केवल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा/डिग्री कोर्स पर विचार होगा। तथापि, शिक्षा में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बीएड (विशेष शिक्षा) की स्थिति में केवल भारतीय पुनर्वास परिषद् (रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया) (आरसीई) द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स पर ही विचार होगा।
- ऐसे अभ्यर्थी जो शिक्षा में स्नातक डिग्री अथवा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे हैं को अन्तिम रूप से प्रवेश दिया जाता है और उनका टीईटी रिजल्ट कार्ड उक्त परीक्षाओं के उत्तीर्ण करने पर ही वैध होगा।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से उत्तीर्ण बी0सी0ए0 के छात्र गणित/ विषय ग्रुप के अन्तर्गत पात्रता परीक्षा देने के पात्र होंगे।
- पूर्व के नियोजित शिक्षक जो प्रषिक्षित हों तथा पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हों तो वे अपने नियोक्ता के माध्यम से आवेदन दे सकेंगे।
- ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास उपर्युक्त योग्यता नहीं होगी वे बिहार प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगें।
- इस परीक्षा हेतु शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेषक, संगीत एवं ललित कला निदेषक तथा कार्य अनुदेषक से संबंधित अर्हताधारी अभ्यर्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक, संगीत एवं ललित कला तथा कार्य अनुदेशक से संबंधित अर्हत्ताधारी अभ्यर्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन नहीं देंगे।
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता से पूर्णतः संतुष्ट हो लें और यदि वे निर्धारित योग्यता/मापदण्ड के अनुसार आवेदन के लिए योग्य नहीं है तो इसका व्यक्तिगत जिम्मेदार स्वयं होगा। उल्लेखनीय है कि यदि किसी उम्मीदवार को बिहार प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 में बैठने की अनुमति दे दी गई है तो इसका यह अर्थ नहीं लिया जाए कि उम्मीदवार की पात्रता प्रमाणित हो गई है। इससे उम्मीदवार को नियुक्ति के लिए कोई अधिकार नहीं मिलता है। पात्रता संबंधित भर्ती एजेन्सी/नियोजन प्राधिकार द्वारा अंतिम रूप से समर्पित की जाएगी।
आयु सीमा: "बिहार प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017" में सम्मिलित होने हेतु दिनांक- 01.08.2017 को प्रथम पत्र में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं द्वितीय पत्र में न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए । अधिकतम आयु सीमा निम्नवत् होगी:-
कोटि | उम्र | कोटि | उम्र |
---|---|---|---|
सामान्य पुरूष | 37 वर्ष | अति पिछड़ा वर्ग/ पुरुष /महिला | 40 वर्ष |
सामान्य महिला | 40 वर्ष | अनुसूचित जाति/ पुरुष /महिला | 42 वर्ष |
पिछड़ा वर्ग पुरुष /महिला | 40 वर्ष | अनुसूचित जनजाति/ पुरुष /महिला | 42 वर्ष |
प्रत्येक कोटि के प्रशिक्षित एवं निःशक्त उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट होगी । राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोटिवार अधिकतम आयु सीमा के अन्तर्गत ही नियोजन करने का प्रावधान है। अधिकतम आयु सीमा के उपरान्त यह पात्रता मापदण्ड (सरकारी विद्यालयों में नियोजन हेतु) स्वतः समाप्त हो जाएगा।
परीक्षा की संरचना
बिहार प्रारम्भिक (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017
इस परीक्षा में दो पत्र होंगेः-
- प्रथम पत्र वर्ग I-V तक के शिक्षक बनने की पात्रता के लिए
- द्वितीय पत्र वर्ग VI-VIII तक के शिक्षक बनने की पात्रता के लिए
- प्रथम पत्र एवं द्वितीय पत्र - वैसे व्यक्ति जो वर्ग I-VIII तक के दोनों स्तर में शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करना चाहते हों उन्हें दोनों पत्रों में उत्तीर्णता प्राप्त करनी होगी।
प्रथम पत्र के अन्तर्गत प्रश्न एवं अंकः-
क्रमांक | विषय | प्रश्न | अंक | |
---|---|---|---|---|
1 | बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र | 30 प्रश्न | 30 |
परीक्षा की अवधि 2 घंटा 30 मिनट
|
2 | भाषा I (हिन्दी / उर्दू) | 30 प्रश्न | 30 | |
3 | भाषा II (उर्दू/बंगला में से कोई एक ) | 30 प्रश्न | 30 | |
4 | गणित | 30 प्रश्न | 30 | |
5 | पर्यावरण अध्ययन | 30 प्रश्न | 30 | |
कुल प्रश्नों/अंकों का योग | 150 प्रश्न | 150 अंक |
नोट : भाषा I में जिस भाषा का चयन किया जाएगा भाषा II में उस भाषा का चयन नहीं किया जाये |
द्वितीय पत्र के अन्तर्गत प्रश्न एवं अंकः-
क्रमांक | विषय | प्रश्न | अंक | |
---|---|---|---|---|
1 | बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र | 30 प्रश्न | 30 |
परीक्षा की अवधि 2 घंटा 30 मिनट
|
2 | भाषा I (हिन्दी /उर्दू / बंगला / मैथिली / भोजपुरी / संस्कृत / अरबी / फ़ारसी /अंग्रेजी में से कोई एक | 30 प्रश्न | 30 | |
3 | भाषा II ( हिन्दी /उर्दू / बंगला / मैथिली / भोजपुरी / संस्कृत / अरबी / फ़ारसी /अंग्रेजी में से कोई एक ) | 30 प्रश्न | 30 | |
4 | गणित एवं विज्ञान अथवा समाज विज्ञान | 60 प्रश्न | 60 | |
कुल प्रश्नों/अंकों का योग | 150 प्रश्न | 150 अंक |
नोट : भाषा I में जिस भाषा का चयन किया जाएगा भाषा II में उस भाषा का चयन नहीं किया जाये |
प्रथम पत्र के प्रश्न राज्य सरकार के द्वारा अनुमोदित कक्षा I-V तक के पाठ्यक्रम के आधार पर होंगे परन्तु प्रश्नों का कठिनाई स्तर एवं लगाव (Linkage) माध्यमिक स्तर का हो सकता है। इसी प्रकार द्वितीय पत्र के प्रश्न राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित कक्षा VI-VIII तक के पाठ्यक्रम के आधार पर होंगे परन्तु प्रश्नों का कठिनाई स्तर एवं लगाव (Linkage) उच्चतर माध्यमिक स्तर का हो सकता है।
उत्तीर्णता मापदण्डः-
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कोटिवार उत्तीर्णता निम्नवत् हैः-
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कोटिवार उत्तीर्णता निम्नवत् हैः-
क्र0 सं0 |
वर्ग/कोटि
|
उत्तीर्णांक
|
---|---|---|
1-
| सामान्य पुरुष |
90
|
2-
| पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/निःशक्त |
83
|
3-
| अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति |
75
|
दोनों पत्र (पेपर) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को अलग-अलग हर पत्र/पेपर में निर्धारित उत्तीर्णांक प्राप्त करना अनिवार्य है।
दिशानिर्देश:
- कृपया ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने से पूर्व निर्देशों एवं प्रक्रियाओं को सावधानी से पढ़ें।
- उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 06/04/2017 to 25/04/2017 तक ऑनलाइन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- नए पंजीकरण एवं उम्मीदवार लॉग इन लिंक पर क्लिक करें।
- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण से पहले परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड सुनिश्चित कर लीजिऎ।
- सामान्य और शैक्षिक जैसे नाम, पिता का नाम , जन्म तिथि, वर्ग , पता, मोबाइल नंबर और पात्रता परीक्षा का सही विवरण भरे। उम्मीदवार केवल अपना ही मोबाइल नंबर लिखे ताकि समय समय पर एस एम एस द्वारा दी जाने वाली जानकारी उसे तुरंत प्राप्त हो सके
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले, घोषणा को ध्यान से पढ़ें और उस पर अपनी सहमति दे।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्राप्ति के लिए कोई लिखित पावती जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार TET वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं। अगर आप किसी भी विसंगति को देखते हैं, फोन नं +91- 7835049876,+91- 7835049880 पर हमें फोन करें। उम्मीदवारों को सफलतापूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पैनल पर उनकी हाल ही में रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बिना पंजीकरण पृष्ठ का प्रिंट करना संभव नहीं है। फोटो और हस्ताक्षर आकार में 1MB से कम होना चाहिए।
- ऑन लाइन आवेदन फार्म को सफल भरने के बाद, प्रत्येक उम्मीदवार भविष्य में पत्राचार के लिए एक विशिष्ट आवेदन संख्या व पासवर्ड दिया जायेगा ,आवेदन संख्या व पासवर्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा तथा उम्मीदवार के मोबाइल पर एस एम एस के माध्यम से भेजा जायेगा, पासवर्ड उम्मीदवार की जन्म तिथि व उसके नाम के पहले दो अक्षर का योग है (यदि उम्मीदवार का नाम DEEPAK SHUKLA है था उसकी जन्म तिथि 01 NOVEMBER 1986 है तो उसका पासवर्ड 01111986DE होगा इस आवेदन संख्या व पासवर्ड का उपयोग उम्मीदवार आवेदन भरने के बाद अपनी पेमेंट स्थिति देखने ,अनुक्रमांक पत्र डाउनलोड करने , आवेदन फार्म का प्रिंट निकालने व अपना रिजल्ट देखने के लिए भी कर सकता है जो कि उम्मीदवार की संपूर्ण जानकारी के साथ पंजीकरण पृष्ठ पर उपलब्ध रहेगा। अनुक्रमांक का आवंटन प्रवेश पत्र जारी के समय होगा।
- परीक्षा शुल्क
कोटि (वर्ग) पेपर I या पेपर IIपेपर I या पेपर II दोनोंसामान्य/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा400.00600.00अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति/निःशक्त200.00300.00 - आवेदन शुल्क भुगतान के लिए निम्नलिखित तरीके का उपयोग कर सकते हैं
ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सफल ऑनलाइन पंजीकरण के बाद PAY PARTICIPATION FEE पर क्लिक करे कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको भुगतान करने के लिए दो माध्यम दिखाई देंगे1. ऑनलाइन भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड द्वाराऑनलाइन भुगतान उम्मीदवार के भुगतान की तुरंत ही पुष्टि कर देता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है , ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको किसी प्रकार से बैंक में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. भुगतान की पुष्टि उम्मीदवार को उसके द्वारा दिए गए मोबाइल पर एस एम एस के माध्यम से भेजी जाएगी2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ई चालान के माध्यम से भुगतानजब आप इस माध्यम को चुनेंगे कंप्यूटर माध्यम से आपको एक ई चालान का प्रिंट निकलना होगा , जिसके एक पेपर पर दो प्रपत्र होंगे एक बैंक के लिये और एक उम्मीदवार के लिए और उस ई चालान को अपने पास के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर जमा कराना होगा , बैंक क्लर्क चालान व रकम लेकर आपको आपकी ई चालान की कॉपी मोहर लगा कर दे देगा परन्तु इस माध्यम से उम्मीदवार अपना पंजीकरण पत्र का प्रिंट लगभग 48 घंटे के बाद ही निकाल पायेगा. इस माध्यम से भुगतान स्वीकृत होने में न्यूनतम 48 घंटे का समय लगता हैI शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। भुगतान की पुष्टि उम्मीदवार को उसके द्वारा दिए गए मोबाइल पर एस एम एस के माध्यम से भेजी जाएगी
नजदीकी बैंक को खोजने के लिए यहाँ क्लिक करे - ऑनलाइन आवेदन फार्म, फ़ीस भुगतान एवं परीक्षा पत्र के संदभ में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 08:00 AM to 8:00 PM बजे तक सभी कार्य दिवसों पर हेल्पलाइन नं॰ पर +91- 7835049876,+91- 7835049880 पर कॉल कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को अधिक अद्यतन और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखने के लिए सलाह दी जाती है।
- उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र स्थल पर लिखित परीक्षा प्रवेश के दिन पर परीक्षा प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य हैं। बिना परीक्षा प्रवेश पत्र के लिखित परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवार को परीक्षा के शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र स्थल पर पहुँचना चाहिये |
- उम्मीदवार अपने साथ केवल नीले या काले बॉल पेन लायें | पुस्तकें, प्रश्न के लिखित नोट, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- उम्मीदवार इस परीक्षा के सभी पात्रता शर्तों के लिए खुद को संतुष्ट कर ले | केवल परीक्षा में शामिल होने और पास होने से उम्मीदवार प्रमाण पत्र के लिए हकदार नहीं है।
- उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र में, किसी भी गलती के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा BSEB किसी भी स्थिति में उत्तरदायी नहीं होगा ।
- परिणाम सूची लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। महत्वपूर्ण तिथियाँ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे